7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के लोभ में ठगा गये 80 हजार

पटना: लॉटरी में दो लाख नकद व एक पल्सर बाइक जीतने का प्रलोभन देकर जालसाजों ने छात्र दीपक कुमार (भदसारा, गोरखरी, विक्रम) से 80 हजार रुपये ठग लिये. इस संबंध में शनिवार को दीपक ने एसएसपी मनु महाराज से जनता दरबार में गुहार लगायी. उन्होंने जालसाजों के मोबाइल नंबर व बैंक एकाउंट की सारी जानकारी […]

पटना: लॉटरी में दो लाख नकद व एक पल्सर बाइक जीतने का प्रलोभन देकर जालसाजों ने छात्र दीपक कुमार (भदसारा, गोरखरी, विक्रम) से 80 हजार रुपये ठग लिये. इस संबंध में शनिवार को दीपक ने एसएसपी मनु महाराज से जनता दरबार में गुहार लगायी. उन्होंने जालसाजों के मोबाइल नंबर व बैंक एकाउंट की सारी जानकारी उपलब्ध करायी. एसएसपी ने इस मामले में विक्रम थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

फोन कर दिया था ऑफर
दरअसल, दीपक के मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करनेवाला ने बताया कि वह वोडाफोन कंपनी से बोल रहा है तथा उन लोगों ने लॉटरी निकाली थी, जिसमें उनके मोबाइल नंबर को जीत हासिल हुई है. इनाम में दो लाख नकद व एक पल्सर बाइक दी जायेगी. इसके लिए वे 09721251092 मोबाइल नंबर पर संपर्क करें या वेबसाइट 666. 5ंिस्रँल्ली.्रल्ल पर संपर्क करें.

तब हुआ ठगी का अहसास
इस पर दीपक ने उक्त मोबाइल नंबर पर 12 अप्रैल को संपर्क किया तो उसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 11500 रुपये पीएनबी के बैंक एकाउंट संख्या 483000100036676 पर जमा करने का निर्देश दिया गया. पैसे जमा करने के बाद जालसाजों ने उससे फिर बहाना कर 15 अप्रैल को 30 हजार, 16 अप्रैल को 25 हजार व 21 अप्रैल को 12 हजार 900 जमा करा लिये.

एक घंटे में बाइक देने की थी बात
इसके बाद फिर फोन आया. इस बार कॉल करनेवाले ने उसे एक घंटे में ही इनाम की राशि व बाइक देने की बात कही गयी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला. जब उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तो एक नया एकाउंट नंबर देकर फिर पैसे की मांग की गयी. तब जाकर दीपक को ठगी का एहसास हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें