10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती से आसमान तक कांग्रेस ने किया घोटाला

सदर, हायाघाट जाले , दरभंगाः कांग्रेस ने धरती से लेकर आसमान तक घोटाला किया है. इसे रोकना होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. वे शनिवार को सदर प्रखंड के जीवछघाट, जाले प्रखंड के काजी अहमद हाई स्कूल मैदान व हायाघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि प्रक्षेत्र के मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित कर […]

सदर, हायाघाट जाले , दरभंगाः कांग्रेस ने धरती से लेकर आसमान तक घोटाला किया है. इसे रोकना होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहीं. वे शनिवार को सदर प्रखंड के जीवछघाट, जाले प्रखंड के काजी अहमद हाई स्कूल मैदान व हायाघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि प्रक्षेत्र के मैदान में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, पहले बिहार के लोग अपनी पहचान छुपाते थे, हंसी के पात्र बनते थे, लेकिन आज बिहार के लोग गर्व से कहते हैं कि हम बिहारी हैं. पिछले साढ़े आठ वर्षो से आपकी सेवा कर रहा हूं. काम के आधार पर वोट करें.

मुख्यमंत्री ने कहा, हमने विश्वासघात नहीं किया, जब विवादित मुद्दे उठे, तब संबंद्ध विच्छेद हो गया. विरोधी दल के नेता काम की बात नहीं करत़े. यूपीए की सरकार में पिछले दस वर्षों में महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ गया है़. स्पेक्ट्रम, कोयला घोटाला व राष्ट्रमंडल खेल में भी खुला खेल खेला गया. यह आप लोग जानते ही हैं. अब लाठी का जमाना नहीं रह गया़. लाठी में तेल लगाने से नहीं होगा़ बल्कि, कलम में स्याही डालने की जरूरत है़. पहले 12 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर थे. आज केवल एक प्रतिशत बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र से संजय कुमार झा, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी महेश्वर हजारी व मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी गुलाम गौस के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वालों से बचने की जरूरत है़. देश की आबादी के 1.3 प्रतिशत बिहार की आबादी है और केन्द्र से उसे मात्र तीन प्रतिशत ही हिस्सा मिलता है़ अब बिहार में कौशल के विकास पर जोर दिया जायेगा़.

पांच साल में एक करोड़ लोगों में कौशल का विकास किया जायेगा़ इससे लोगों की आमदनी बढ़ेगी़. विशेष राज्य का दर्जा के संबंध में उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिल जाने के बाद कल-कारखाना को टैक्स में छूट मिलेगी़ बिहारियों को बाहर जाने की बातें खत्म हो जायेगी़. जीवछ घाट में सभा को संजय झा, हायाघाट में महेश्वर हजारी व जाले में गुलाम गौस ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें