कोडरमा बाजार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान 42 वादों का निष्पादन किया गया तथा 153650 रुपये राजस्व वसूली की गयी. पांच बेचों का गठन कर मामलों का निष्पादन किया गया.
बेच संख्या एक में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जय प्रकाश सिंह, अधिवक्ता धीरज कमार जोशी, बेंच संख्या दो में मो पफहीम किरमानी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता सूरज कुमार बिहारी, बेंच संख्या तीन में एसडीजेएम आलोक कुमार, अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या चार में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनूप तिर्की, अधिवक्ता कुमार रोशन, बेच संख्या पांच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष अनिल कुमार आर्या व सदस्या डॉली प्रधान थे.
इस मौके पर जिला जज प्रथम अरुण कुमार सिंह, जिला जज द्वितीय वृज मोहन सिंह, सीजेएम रामजीत यादव, एसीजेएम ओम प्रकाश पांडेय, सिविल जज सीनियर डिवीजन सह प्राधिकार के सचिव राजीन आंद, मुसिफ कनकन पट्टादार, न्यायाधीश प्रभारी अरविंद कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कुसुम कुमारी, दिव्या मिश्र, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, सचिव मोहन प्रसाद अंबष्ट आदि मौजूद थे. लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया.