अररियाः भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त प्रेक्षक ने अररिया लोकसभा के लिए हुए शंतिपूर्ण चुनाव की प्रशंसा की है़ चुनाव के बाद भेजे अपने फैक्स संदेश में सामान्य प्रेक्षक व भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी एच इमोचा सिंह ने कहा है कि पूरा चुनाव इतनी सफलतापूर्वक व कुशल ढंग से संपन्न कराया गया कि कहीं भी किसी आरोप व शिकायत की गुंजाइश ही नहीं थी़.
सफलतापूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का श्रेय मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार के अलावा अररिया के डीएम व एसपी को देते हुए प्रेक्षक ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया में अररिया जिला के अधिकारियों, कर्मचारियों व संबंधित मतदान कर्मियों का सहयोग भी सराहनीय रहा़. वहीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव पर राहत व खुशी जताते हुए डीएम ने शनिवार को कहा कि शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव सबों के सहयोग से ही मुमकिन हो सका़. उन्होंने उप विकास आयुक्त अरशद अजीज सहित अन्य अधिकारियों की विशेष रूप से प्रशंसा की़.