नयी दिल्ली: भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अंडरवर्ल्ड सरगना दाउद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई के बजाय मीडिया में बयान देते रहते हैं. हालांकि, कांग्रेस ने मोदी की आलोचना को खारिज कर दिया. गुजराती न्यूज चैनल ‘संदेश’ को दिए गए एक इंटरव्यू में मोदी ने सवाल किया कि क्या दाउद इब्राहिम को भारत लाने के लिए प्रेस नोट जारी करना जरुरी है.
गौरतलब है कि शिंदे ने कुछ महीने पहले मीडिया में बयान दिया था कि भारत दाउद को पाकिस्तान से वापस लेकर आएगा. शिंदे के इस बयान पर मोदी ने कहा, ‘‘क्या ऐसी चीजें मीडिया के जरिए हासिल की जा सकती हैं? क्या इन चीजों का खुलासा अखबारों के जरिए करना चाहिए ? क्या अमेरिका ने बिन लादेन से बात की थी? क्या अमेरिका ने बिन लादेन को मार गिराने की अपनी योजना का खुलासा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन किया था ?’’ मोदी ने कहा, ‘‘सरकार ने किया क्या है ? उनके पास न्यूनतम परिपक्वता भी नहीं है. मुझे शर्म आती है कि गृह मंत्री ने ऐसे बयान दिए.’’