दरभंगाः दरभंगा से दिल्ली जानेवाली प्रीमियम एक्सप्रेस 04023 में आरक्षण शुक्रवार की शाम तक भी चालू नहीं हो सका. जबकि इस ट्रेन के जाने में महज सात दिन शेष रह गये हैं. ठीक इसके विपरीत दिल्ली से आनेवाली 04024 में तीसरे दिन का आरक्षण भी चालू हो गया. 2 मई की ट्रेन की तुलना में 8 मई को दरभंगा आनेवाली इस गाड़ी में सीट बुकिंग की रफ्तार काफी तेज है.
प्रीमियम की तर्ज पर आवक ट्रेन में यात्र तिथि से 15 दिन पूर्व आरक्षण खोल दिया जा रहा है. वहीं दरभंगा से जानेवाली इस प्रीमियम एक्सप्रेस का 15 दिन क्या 10 दिन पहले भी रिजर्वेशन यात्रियों के लिए नहीं खोला गया है. इससे यात्रियों में इसके परिचालन पर ही संशय होने लगा है. लोग तो पूर्व मध्य रेल की मंशा पर भी संदेह करने लगे हैं. आशंका जता रहे हैं कि साजिश के तहत महकमा इस गाड़ी में आरक्षण नहीं होने देना चाह रहा, ताकि इसे इस क्षेत्र के लिए अनुपयोगी प्रमाणित कर दिया जाये.
दूसरी समस्या यह है कि इस ट्रेन में आइआरसीटीसी के लाइसेंसधारी टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. निजी स्तर पर ही बर्थ आरक्षित कराया जा सकता है. अभी भी इस नजरिये से यह इलाका पिछड़ा है. जाहिर है या तो फर्जी आइडी वाले चांदी काटेंगे या फिर गाड़ी खाली जायेगी. नुकसान यात्रियों को हीउठाना पड़ेगा.