17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की सात लोकसभा सीटों पर कल हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत बढकर 62.29 फीसदी हुआ

पटना: सभी मतदान केंद्रों से सूचना हासिल करने के बाद चुनाव आयोग ने बिहार की सात लोकसभा सीटों पर कल कराए गए चुनाव के मतदान प्रतिशत की आज समीक्षा की. समीक्षा के बाद आयोग ने बताया कि कल राज्य की सात सीटों पर 62.29 फीसदी मतदान हुआ. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने यहां […]

पटना: सभी मतदान केंद्रों से सूचना हासिल करने के बाद चुनाव आयोग ने बिहार की सात लोकसभा सीटों पर कल कराए गए चुनाव के मतदान प्रतिशत की आज समीक्षा की. समीक्षा के बाद आयोग ने बताया कि कल राज्य की सात सीटों पर 62.29 फीसदी मतदान हुआ.

अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कल सात लोकसभा क्षेत्रों – सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव कराए गए और नवीनतम सूचना के मुताबिक मतदान प्रतिशत में दो फीसदी की बढोत्तरी हुई है.

ब्यौरा देते हुए लक्ष्मणन ने कहा कि पुनरीक्षित बुलेटिन के मुताबिक, सुपौल में 62.66 फीसदी, अररिया में 62.54 फीसदी, किशनगंज में 64.17 फीसदी, कटिहार में 68 फीसदी, पूर्णिया में 63.66 फीसदी, भागलपुर में 57.88 फीसदी और बांका में 58 फीसदी मतदान हुआ. सात सीटों पर जिन 108 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हुई उनमें भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर और राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद तसलीमुद्दीन शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें