इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित नवग्रह वन (नक्षत्र वन) उजड़ता जा रहा है. देख-रेख के अभाव में नक्षत्र वन की खूबसूरती समाप्त होती जा रही है. नवग्रह वन परिसर में लगे फूल व घास उजड़ते जा रहे हैं. ज्ञात हो कि नवग्रह वन में नौ प्रकार के वृक्ष लगे हैं. इनमें वट, डुमर, पाकड़, अकवन, खैर, पीपल, कुश, दुबीघास व पलास के पेड़ शामिल हैं.
नव ग्रह के पूजन की सामग्री उपलब्ध है. इसका निर्माण वर्ष 2006-07 में किया गया था, लेकिन समुचित देखरेख के अभाव में इसका अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है. पटवन के अभाव में जमीन में लगे घास सूख गये. देख-रेख के लिए मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा नीरंजन प्रसाद को माली के रूप में बहाल किया गया है.
विकसित करने का प्रयास करेंगे :
सीओ सह मां भद्रकाली मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि इस मामले को संज्ञान में लिया गया है. कृषि विभाग से बात कर इसे विकसित करने का प्रयास करेंगे.