मेदिनीनगर : सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में बुधवार को दोपहर लव शुक्ला के खलिहान में आग लग गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. आगलगी की इस घटना में 150 बोझा अरहर व 120 बोझा मंसूर जल कर खाक हो गया. जानकारी के अनुसार खलिहान के पास ही श्री शुक्ला का ट्रैक्टर खड़ा था.
ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया. इससे ट्रैक्टर का एक टायर जल गया. बाद में पंचायत के उप मुखिया निरंतन शुक्ला ने अगिAशमन विभाग को दूरभाष पर सूचना दी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में करीब एक लाख का नुकसान हुआ है. लव शुक्ला अखबार विक्रेता हैं.