उदाशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय सरयुग चौक पर बुधवार की मध्य रात्रि आग लगने से दो घर सहित आठ दुकानें जल गयी. इसमें लाखों की संपत्ति के नष्ट होने का अनुमान है. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना क ी सूचना मिलते ही अहले सुबह सीओ श्यामानंद झा ने घटना स्थल का जायजा लिया.
अगिAकांड में सुनील मंडल की मिठाई की दुकान, जयनंदन यादव, गोपीचंद मंडल, राजेंद्र यादव, अशोक साह, आकाश मंडल, उपेंद्र ठाकुर की दुकान एवं पिंटू यादव के फल की दुकानें जल गयी. जबकि श्याम यादव और सिकंदर यादव का आवासीय घर में आग लगने से एक बकरी एवं तीन बकरों की मौत हो गयी. सबसे अधिक पिंटू यादव का नुकसान पहुंचा है. क्षति का अनुमान लगभग 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. लोगों द्वारा हो-हल्ला नहीं मचाया जाता तो सभी दुकानें आग के भेंट चढ़ गयी होती. लेकिन लोगों के एकत्रित हो जाने से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सीओ श्यमानंद झा ने बताया कि अगिA पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराया जायेगा.