-जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ लोकतंत्र का महापर्व
-खराबी की शिकायत पर बदले गये 11 इवीएम
अररियाः गुरुवार को अररिया संसदीय क्षेत्र के लिए हुआ मतदान कुल मिला कर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया़ दिन भर हुए मतदान के दौरान लगभग 60 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सभी 13 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में बंद कर दी़ हमेशा की तरह शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर वोटरों में अधिक जोश दिखा़ .
नतीजतन ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत भी अधिक रहा़ वहीं शहरी व ग्रामीण मुसलिम बहुल इलाकों में भी मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया़ खास तौर पर बड़ी तादाद में मुसलिम महिलाओं ने भी वोट किया़ वहीं जैसी की उम्मीद थी मतदान के दिन कमोबेश सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थ़े लिहाजा कहीं से भी किसी झड़प या अप्रिय घटना की खबर नहीं हैं.
लोकसभा का चुनाव जिला प्रशासन व जिले वासियों के लिए इस मायने में राहत भरा रहा कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना व जोर जबरदस्ती की खबर जिला नियंत्रण कक्ष को नहीं मिली़ न ही किसी अन्य स्नेत से ऐसी कोई जानकारी मिली़. हां इतना जरूर है कि दिन भर में अलग अलग क्षेत्रों से वोटर परची नहीं मिलने व मतदाताओं को भयभीत करने की कुछ शिकायतें जिला नियंत्रण कक्ष तक जरूर पहुंची़ . जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार जोकीहाट के बूथ संख्या 50 व अररिया विधान सभा के बूथ नंबर 107 के बाबत एक दल के प्रत्याशी ने दूसरे दल पर वोट डालने में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया था़ . पर बताया गया कि जांच में ये आरोप निराधार पाया गया़ . वहीं फारबिसगंज के मतदान केंद्र संख्या 176 के बारे में शिकायत आयी थी कि वहां महादलित मतदाताओं को वोटर परची नहीं मिली है़ जबकि मतदान केंद्र संख्या 220 व 221 के बाबत शिकायत मिली थी कि वहां मतदान कर्मी ही वोट में व्यवधान पैदा कर रहे हैं़ हालांकि बाद में बताया गया कि जांच में सारी शिकायतें गलत पायी गयीं.
वहीं मिली जानकारी के अनुसार नदी पर पुल का अभाव व सड़क सुविधा नहीं होने जैसे स्थानीय मुद्दों को लेकर जिले के चार मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार हुआ़ जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक जिन मतदान केंद्रों के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया उनमें रानीगंज का बूथ नंबर 154 व सिकटी विधान सभा का बूथ नंबर 131, 132 व 184 शामिल है़ . बताया गया कि मतदान केंद्र संख्या 184 पर तीन वोट पड़ने के बाद बहिष्कार हुआ़ वहीं दूसरी तरफ कुल मिला कर 11 इवीएम के खराब होने की सूचना मिली़ इनमें से जोकीहाट के बूथ नंबर 123, 208 व 91 और सिकटी विधान सभा के बूथ संख्या 92 के इवीएम में मतदान शुरू होने के काफी देर बाद खराबी आयी़ .लिहाजा उन चारों मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त इवीएम दिया गया़ जबकि रानीगंज के बूथ नंबर 34, जोकीहाट के बूथ नंबर 10, 30, 07 व सिकटी के 45, 144 व 196 पर मॉक पोल के दौरान ही इवीएम की खराबी सामने आने पर वहां नया इवीएम दिया गया़ . मतदान प्रतिशत के बाबत जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अपराह्न् चार बजे तक मतदान का औसत 49़ 50 था़ इन में महिला मतदाताओं का प्रतिशत 50 व पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 49 था़ जबकि पांच बजते बजते मतदान प्रतिशत 57 पहुंच गया था़.