21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदेव ट्रस्ट के बैंक खातें चुनाव आयोग की जांच के दायरे में

देहरादून : योगगुरु रामदेव के तीन ट्रस्टों के बैंक खाते चुनाव आयोग की जांच के दायरे में आ गए हैं जब ऐसे आरोप लगे कि देश में जारी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों पर काफी मात्र में धन खर्च किया जा रहा है. हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट डी सेंथिल पांडियन ने आज कहा, ‘‘आयकर विभाग […]

देहरादून : योगगुरु रामदेव के तीन ट्रस्टों के बैंक खाते चुनाव आयोग की जांच के दायरे में आ गए हैं जब ऐसे आरोप लगे कि देश में जारी लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों पर काफी मात्र में धन खर्च किया जा रहा है.

हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट डी सेंथिल पांडियन ने आज कहा, ‘‘आयकर विभाग से रामदेव के ट्रस्टों के बैंक खातों से हाल के महीनों में हुए धन के लेनदेन की जांच करने को कहा गया है.’’ हरिद्वार के चुनाव अधिकारी पांडियन ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश के अनुरुप जांच की जा रही है. इस संबंध में यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि योगगुरु के दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट कथित तौर पर कुछ राजनीतिक दलों का चुनाव में वित्त पोषण कर रहे हैं.

आयोग के वेबसाइट पर कर्नाटक के बीजापुर के बाला साहेब पाटिल की ओर से दर्ज शिकायत में कहा गया है कि इन ट्रस्टों के माध्यम से राजनीतिक दलों पर चुनाव में भारी धनराशि खर्च की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें