11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम ने शहीद अब्दुल हमीद का नाम लेकर आजम का किया बचाव

उन्नाव (उप्र): समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित पार्टी नेता आजम खां के बचाव में 1965 के भारत-पाक युद्ध के अमर शहीद अब्दुल हमीद का उदाहरण दिया है. यादव ने आज यहां एक चुनावी जनसभा में कहा ‘‘विकास की तरह सीमाओं की रक्षा करने में मुसलमानों का भी योगदान […]

उन्नाव (उप्र): समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित पार्टी नेता आजम खां के बचाव में 1965 के भारत-पाक युद्ध के अमर शहीद अब्दुल हमीद का उदाहरण दिया है.

यादव ने आज यहां एक चुनावी जनसभा में कहा ‘‘विकास की तरह सीमाओं की रक्षा करने में मुसलमानों का भी योगदान है..1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में अब्दुल हमीद ने देश की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी…यह बात हम रोज कहते हैं तब कोई बात नहीं और आजम ने कहा तो एतराज है और बवाल मच जाता है.’’ सपा मुखिया ने कहा कि विकास के क्षेत्र में मुसलमानों का बहुत बडा योगदान है.

यह सवाल करते हुए कि बनारसी साडी कौन बनाता है जेवर कौन बनाता है पीतल के बर्तन कौन बनाता है उन्होंने कहा कि हमारे विकास में इनका (मुसलमानों) भी योगदान है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने सच्चर कमेटी का गठन किया जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मुसलमानों की हालत दलितों से भी खराब है. मगर उनकी दशा सुधारने के लिए कुछ नहीं हुआ.

सपा मुखिया ने लोगों को सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि केवल उनकी पार्टी भाजपा को रोक सकती है.उन्होंने कहा ‘‘जिन लोगों ने गुजरात में दंगा करवाया…वे चुनाव मैदान में है उन्हें हराना है..सपा हमेशा से सांप्रदायिकता के खिलाफ लडती रही है और केवल यही भाजपा को रोक सकती है..हम उसे अपना सांप्रदायिक एजेंडा नहीं फैलाने देंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें