पटियाला: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेन्द्र यादव ने आज लोगों से कहा कि वे देश से ‘‘भ्रष्ट’ भाजपा और कांग्रेस को और पंजाब से ‘‘पिता-पुत्र की सरकार’’ को उखाड फेंकें.यादव ने पटियाला लोकसभा क्षेत्र में ‘आप’ उम्मीदवार धरमवीर गांधी की हिमायत में चुनाव प्रचार करते हुए यह आह्वान किया.
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की तरफ वस्तुत: इशारा करते हुए ‘‘पिता-पुत्र’’ जोडी पर हमला बोला और कहा, ‘‘पंजाब आम आदमी का होना चाहिए ना कि पिता-पुत्र की कोई जागीर.’’ ‘आप’ नेता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां ‘‘भ्रष्ट’’ हैं और देश के लिए कोई भला नहीं कर सकतीं.
यादव ने कहा, ‘‘अरविन्द केजरीवाल देश से भ्रष्टाचार हटाएंगे.’’ उन्होंने लोगों से कहा कि पंजाब को नशीली दवाओं के प्रकोप से मुक्त कराने के लिए ‘आप’ को वोट दें.यादव ने कहा, ‘‘हमें चुनाव में शराब, नशीली दवाओं और धन के इस्तेमाल के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए. ईमानदारी और सच्चाई की जीत होनी चाहिए. सियासत में ईमानदारी के लिए वक्त आ गया है. दिल्ली के चुनाव में लोगों ने हमें यही संकेत दिया है.