14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई के तेज गेंदबाजों के साथ का मजा ले रहे हैं मोहित

दुबई : पिछले साल के इंडियन प्रीमियर लीग की खोज मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तेज गेंदबाजों के साथ का पूरा मजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आशीष नेहरा और बेन हिलफेनहास जैसे सीनियर गेंदबाजों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं. हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि ईश्वर […]

दुबई : पिछले साल के इंडियन प्रीमियर लीग की खोज मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग्स टीम के तेज गेंदबाजों के साथ का पूरा मजा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आशीष नेहरा और बेन हिलफेनहास जैसे सीनियर गेंदबाजों से सीखने की कोशिश कर रहे हैं.

हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि ईश्वर पांडे, नेहरा और हिलफेनहास जैसे युवा गेंदबाजों के साथ से उन्हें फायदा मिला है. उन्होंने कहा, टीम में ईश्वर के होने से मुझे काफी मदद मिली है क्योंकि हम अंडर 19 दिनों से एक दूसरे को जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं. हम एक दूसरे को समझते हैं जिससे मैदान पर भी मदद मिलती है. हम एक दूसरे को उपयोगी सलाह देते हैं.

उन्होंने कहा, आशु भैया (नेहरा) मेरी और ईश्वर की काफी मदद करते हैं. नेट पर अपना अभ्यास करने के बाद वह हमारी तैयारियों पर ध्यान देते हैं और सलाह भी देते हैं. बेन अच्छे स्विंग गेंदबाज हैं और अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें