दुमकाः चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद भी झामुमो के स्टार प्रचारक सह सीएम हेमंत सोरेन के डटे रहने पर भारतीय जनता पार्टी और झारखंड विकास मोरचा ने आपत्ति जतायी है. हेमंत सोरेन यहां के विधायक तो जरूर हैं, लेकिन मतदाता नहीं. आपत्ति करने वाले नेताओं का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक विधायक या सांसद क्षेत्र में रह सकते हैं, लेकिन स्टार प्रचारक नहीं.
हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री है और पार्टी के स्टार प्रचारक भी. भाजपा प्रत्यराशी सुनील सोरेन के चुनाव अभिकर्ता मनोज साह ने निर्वाचन आयोग को इस बावत अपना शिकायत पत्र मेल किया है और उनके रात्रि पड़ाव दुमका में होने को आरपी एक्ट 1951 की धारा 129 (1) का उल्लंघन बताया दिया है. कहा गया है कि वे लगातार दुमका संसदीय क्षेत्र में बैठकें कर रहे हैं . श्री साह ने आशंका जतायी है कि मुख्यमंत्री दुमका में रहकर स्थानीय प्रशासन को भी प्रभावित कर सकते हैं.