सुनील चौधरी-
रांचीः राज्य सरकार की दो बिजली उत्पादन इकाइयों से बार-बार उत्पादन ठप हो जाता है. इसके चलते आये दिन बिजली की समस्या खड़ी हो रही है. बोर्ड प्रबंधन के दावों के बावजूद टीवीएनएल (तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड) और पीटीपीएस (पतरातू थर्मल पावर स्टेशन) से अबाधित उत्पादन नहीं हो पा रहा है. इधर सेंट्रल पुल से मांग के अनुरूप बिजली झारखंड को नहीं मिल रही है क्योंकि एनटीपीसी की फरक्का यूनिट से कम उत्पादन हो रहा है.
मेंटेनेंस की है जरूरत : टीवीएनएल के एक अभियंता ने बताया कि किसी भी पावर प्लांट में वार्षिक मरम्मत बहुत जरूरी होता है. वर्ष 2008 से दोनों यूनिट की सर्विसिंग नहीं हो रही है. राजनीतिक दबाव की वजह से उत्पादन बंद नहीं किया जाता. इससे अब आये दिन उत्पादन ठप हो रहा है. तेनुघाट में नया पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव है, पर निगम के पास राशि नहीं है. निगम बिजली बोर्ड को हर माह 65 करोड़ की बिजली देता है, पर बोर्ड इसके एवज में 30 से 40 करोड़ ही भुगतान करता है. बकाया बढ़कर 2500 करोड़ रुपये हो गया है.