21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रांग रूम:कैमरा बंद, भाजपा -झाविमो का हंगामा

कैमरा के आउटपुट वाले टीवी को बंद कर इंजीनियर खेल रहे थे गेम, भाजपाइयों ने पकड़ी शरारत, पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाये गये सारे स्ट्रांग रूम के कैमरा से होने वाले प्रसारण को अचानक बंद कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद भाजपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. […]

कैमरा के आउटपुट वाले टीवी को बंद कर इंजीनियर खेल रहे थे गेम, भाजपाइयों ने पकड़ी शरारत, पुलिस हस्तक्षेप से मामला शांत

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव कॉलेज में बनाये गये सारे स्ट्रांग रूम के कैमरा से होने वाले प्रसारण को अचानक बंद कर दिया गया. जानकारी मिलने के बाद भाजपाइयों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जब इसकी जानकारी झाविमो नेताओं को मिली तो वे भी हंगामा करने लगे और सुरक्षा व्यवस्था में खामी पर सवाल उठाया.

सूचना पाकर पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. पीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा ने पूरे मामले का निरीक्षण करने के बाद पाया कि कैमरे से होने वाले प्रसारण को बंद कर दिया गया है. यह भी देखा कि कुछ लोग वहां टीवी में गेम खेल रहे थे. इसके बाद सबके सामने फिर से प्रसारण शुरू कर दिया गया और मामले को शांत कराया गया. इस बीच भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाये है. वहीं, झाविमो ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात करीब आठ बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज में भाजपा नेता पंकज सिन्हा और विद्युत वरण महतो के मीडिया सलाहकार शैलेंद्र महतो भाजपा के टेंट से निकलकर सीसीटीवी से जुड़े टीवी देखने गये. उस समय टीवी से किसी तरह का कोई प्रसारण ही नहीं हो रहा है. जो कर्मचारी तैनात था, वह उसमें वीडियो गेम खेल रहा है.

पूछे जाने पर बताया गया कि यहां प्रसारण नहीं हो सकता है. इसके बाद भाजपाइयों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर झाविमो के जिला अध्यक्ष फिरोज खान समेत कई लोग वहां पहुंच गये. सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो भी पहुंच गये. भाजपा प्रत्याशी और झाविमो जिला अध्यक्ष ने अलग-अलग जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी अमोल होमकर से बातचीत की. दोनों पदाधिकारियों ने सुरक्षा की गारंटी ली, जिसके बाद मामला शांत हो पाया.

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा नगण्य

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही दिख रही है. पिछला हिस्सा खुला हुआ है. सीसीटीवी बंद कर दिया जा रहा है. मैं सुरक्षा की व्यवस्था से असंतुष्ट हूं. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी. अगर ऐसे हालात उत्पन्न होंगे तो संदेह जरूर होगा.

विद्युत वरण महतो, प्रत्याशी, भाजपा

सुरक्षा में लापरवाही

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लापरवाही दिख रही है. सीसीटीवी फुटेज को बंद करना अनुचित है. अगर ऐसी लापरवाही बरती जायेगी तो कई तरह की आशंका पैदा होगी. सुरक्षा व्यवस्था और अच्छी होनी चाहिए.

फिरोज खान, जिलाध्यक्ष, झाविमो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें