अभी कुछ दिनों पहले राज्य के एक माननीय नेताजी ने कहा कि बहुमत में आयेंगे तो पारा शिक्षक को स्थायी करेंगे. गौरतलब है कि ये नेताजी राज्य के सत्ताधारी दल के हैं. ऐसे में हम भोली-भाली जनता के मन में यह सवाल उठना लाजिमी ही है कि जब आप सत्ता में आयेंगे तो आप कोई काम करेंगे. लेकिन जब सरकार आपकी ही थी तो उतने दिन से सरकार में आप क्या कर रहे थे.
क्या आपकी आंख अभी खुली है? दिल्ली से आये एक मंत्रीजी ने भी कहा था कि 15 फरवरी या आचार संहिता के पहले झारखंड में शिक्षक नियुक्ति पूरी कर ली जायेगी. आपके झूठे वादे अब हम भी और जनता भी समझ रही है. बहुमत क्या मत मिल जाये वही बहुत है. लोरी गाना बंद करें. जनता जाग रही है अगर आपको लगता है कि झारखंड की जनता आपकी लोरी पर सो गयी तो इंतजार कीजिए चुनाव के फैसले की तारीख का. जवाब मिल जाएगा.
संजीव कुमार, खुर्द, डाल्टनगंज