-प्रभात खबर टीम-
भागलपुर : बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के छह चरण में हो रहे चुनावों के तीसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में आज कडी सुरक्षा के बीच 59.43 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो वर्ष 2009 की तुलना में 7.21 प्रतिशत अधिक रहा.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि आज सात संसदीय क्षेत्रों सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका तथा दो विधानसभा सीट कोचाधामन और बायसी के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.उन्होंने बताया कि इन सातों संसदीय क्षेत्रों में शाम छह बजे तक में से सबसे अधिक मतदान का प्रतिशत किशनगंज और कटिहार में 64-64 प्रतिशत तथा सबसे कम 55 प्रतिशत भागलपुर संसदीय क्षेत्र में रहा.
इन लोकसभा सीटों में से बाकी चार अन्य सीटों अररिया में 60 प्रतिशत, सुपौल और पूर्णिया में 59-5 तथा बांका में मतदान का प्रतिशत 56 रहा. इन संसदीय सीटों के साथ दो विधानसभा क्षेत्रों कोचाधामन और बायसी में हुए उपचुनाव में आज संपन्न मतदान का प्रतिशत क्रमश: 63 एवं 59 रहा.नायक ने बताया कि इस चरण के मतदान में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है. इन सातों लोकसभा सीटों से चुनाव लड रहे कुल 108 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद हो गया जिनमें 7 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
इन सातों लोकसभा सीटों से भाग्य आजमाने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में कटिहार से केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तथा राकांपा उम्मीदवार तारिक अनवर, भागलपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी सैयद शहनवाज हुसैन, किशनगंज से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद मौलाना असरारुल हक तथा अररिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन शामिल हैं. इन सातों संसदीय क्षेत्रों के कुल 1.08 करोड मतदाता हैं जिनमें से 5716590 पुरुष एवं 5105831 महिला और 285 अन्य मतदाता शामिल थे.
इस चरण में प्रदेश के सात लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है. कहीं से भी किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है.सुबह 3 बजे तक भागलपुर में 47, किशनगंज में 54, अररिया में 50, पूर्णिया में 52, कटिहार में 54, बांका में 51 और सुपौल में 50 प्रतिशत मतदान हुआ.
21 बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना दी थी, जिसे बाद में बदल दिया गया.भागलपुर के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी इंतखाब आलम को पुलिस ने हिरासत में लिया है, इनपर पैसा बांटने का आरोप है. वहीं किशनगंज में मुस्लिम लीग के मोहम्मद अमानुल्लाह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
तीन जगह पर वोट बहिष्कार की सूचना है, जिसमें पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र का एक बूथ भी शामिल है.एक जगह से झड़प की खबर भी मिली है. लेकिन कहीं से भी हिंसा की किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है. वहीं अररिया में दस बजे तक 21 प्रतिशत मतदान हुआ. छह बूथ से स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट बहिष्कार की खबर मिली है. किशनगंज में 12 प्रतिशत और पूर्णिया से दस बजे तक 18 प्रतिशत मतदान की खबर मिली है. किशनगंज के ठाकुरगंज के कादो गांव में इवीएम का 2 नंबर बटन काम नहीं कर रहा है, जो भजपा का है, इसके कारण यहां लोगों ने चुनाव रोक दिया है.
पूर्णिया के मीरगंज में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से दो जवान घायल हो गये, उक्त जवान चुनाव ड्यूटी पर थे.सुबह पूर्णिया में मतदान के दौरान दीवार गिरने से चार महिलाएं घायल हो गयी हैं. कटिहार में 15 प्रतिशत मतदान की खबर है. पांच बूथ पर वोट बहिष्कार हुआ. एक बूथ पर मतदान रद्द करने की बात चल रही है. सुपौल में दस बजे तक 22 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि बांका में 14 प्रतिशत मतदान हुआ.
बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान जारी है. सुबह से ही लोग अपने मताधिकार के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं.. इन सात सीटों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका शामिल हैं, जो बांग्लादेश और नेपाल की सीमा से सटे सीमांचल क्षेत्र में स्थित हैं. मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
इस चरण में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री तारिक अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन व तस्लीमुद्दीन, पुतुल कुमारी समेत 108 प्रत्याशियों के भाग्य 9840 मतदान केंद्रों पर 25461 इवीएम में बंद हो जायेंगे. इसके अलावा पूर्णिया के बायसी और किशनगंज के कोचाधमान विधानसभा क्षेत्रंे के उपचुनाव में भी कल वोट डाले जायेंगे.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि सुबह के सात बजे से छह बजे शाम तक मतदान होगा. लेकिन, बांका संसदीय सीट के नक्सलग्रस्त बेलहर और कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही वोट डाले जायेंगे. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए 142.8 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल, 74 कंपनी बीएमपी और जिला पुलिस बल के 27 हजार 523 जवानों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि इस चरण में 5142 ऐसे टोलों में दो लाख नौ हजार 13 वोटरों को चिह्न्ति किया गया है, जहां मतदान करने से दबंगों द्वारा रोके जाने क आशंका है. इन वोटरों के लिए सुरक्षा की जिम्मेवारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गयी है.
उन्होंने दावा किया है कि इस चरण के 92 प्रतिशत वोटरों को मतदान परची दे दी गयी है. बाकी को मतदान केंद्रों पर परची उपलब्ध करायी जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गयी हैं, जिनमें पीने का पानी, शौचालय, बिजली आदि शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा सहित अन्य आवश्यकता के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात रहेंगे.
बिहार की इन सातों लोकसभा सीटों से कुल 108 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 7 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं.
इन सातों लोकसभा सीटों से भाग्य आजमाने वाले प्रमुख प्रत्याशियों में कटिहार से केंद्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तथा राकांपा उम्मीदवार तारिक अनवर, भागलपुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी सैयद शहनवाज हुसैन, किशनगंज से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद मौलाना असरारुल हक तथा अररिया से पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन शामिल हैं.
इन सातों लोकसभा सीटों के साथ बिहार विधानसभा की पांच रिक्त सीटों में से दो कोचाधामन और बायसी में कुल मतदाताओं की संख्या 440202 हैं जिनमें 206458 पुरुष एवं 233733 महिला मतदाता शामिल हैं जिनमें पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करने वालों की संख्या 16026 है.इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रहे कुल उम्मीदवारों की संख्या दस (कोचाधामन एवं बायसी में क्रमश: 5-5) हैं.
इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराने के लिए कुल 401 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिनमें कोचाधामन में 192 एवं बायसी में 209 मतदान केंद्र शामिल हैं.