नयी दिल्लीः अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की दोनों किडनी फेल हो गयी है उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. राजन को यह बीमारी पिछले नौ सालों से है लेकिन उसके तेवर में कोई कमी नहीं आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम मिलकर छोटा राजन का इलाज कर रही है. उसका इलाज मलेशिया में चल रहा है. हालांकि इस खबर की अबतक पुष्टि नहीं हो पायी है.
सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस और अंडरवर्ल्ड में इस बात की चर्चा है और पुलिस इस बात की पड़ताल में लगी है कि खबरों में सच्चाई कहां तक है. जानकारी के अनुसार छोटा राजन की तबीयत उस वक्त बिगड़ी जब वह डायलिसिस के दौर से गुजर रहा था. इतना ही नहीं छोटा राजन के कई अंगों ने भी काम करना बंद किया दिया है और उसे दिल का दौरा भी पड़ा है.
इससे पहले बैंकॉक में साल 2001 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग के हमले में 59 साल का गैंगस्टर छोटा राजन बाल-बाल बचा था. उसके शरीर में कई गोलियां लगी थीं और तभी से उसकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई. इंफेक्शन की वजह से राजन को 2001 से ही किडनी की बीमारी हो गयी.