14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी, बादल और राजनाथ दलितों से माफी मांगे : कांग्रेस

जालंधर: पंजाब और गुजरात में दलित विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज यहां कहा कि दलितों की अनदेखी करने तथा उनके विकास की योजनाओं का पैसा खर्च न करने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दलितों से माफी […]

जालंधर: पंजाब और गुजरात में दलित विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज यहां कहा कि दलितों की अनदेखी करने तथा उनके विकास की योजनाओं का पैसा खर्च न करने के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दलितों से माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पंजाब और गुजरात में दलितों के साथ लगातार अन्याय होता आ रहा है. पंजाब में दलितों की आबादी 33 फीसदी और गुजरात में 14 फीसदी है. हालांकि दोनों सरकारें खुद को दलितों की हितैषी बताती हैं. लेकिन इन्होंने दलितों के उत्थान पर अपने अपने प्रदेशों में मामूली खर्च किये हैं जिससे दलित समुदाय आज भी पिछडा है.’’

सूरजेवाला ने कहा, ‘‘पंजाब में और गुजरात में दलितों के लिए आरक्षित हजारों पद रिक्त हैं. यह दोनों सरकारों की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है. इसलिए हमारी पार्टी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल तथा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से दलितों से माफी मांगने की मांग करती है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें