वाराणसी : वाराणसी के लोगों द्वारा दिए गए जबर्दस्त प्रेम और आशीर्वाद से अभिभूत प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंदिर नगरी को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने, गंगा को प्रदूषण मुक्त करने और बुनकरों की दशा सुधारने का संकल्प लिया.
नामांकन भरने से पहले हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी वाले अपने विशाल रोड शो के बाद भाजपा नेता ने शहर से भावनात्मक लगाव प्रदर्शित करते हुए कहा कि वह खुद को छोटे बच्चे की तरह महसूस कर रहे हैं जो अपनी मां की गोद में आया है.
मोदी ने तीन घंटे के रोड शो के बाद कहा, यहां आने के बाद मुझे महसूस हुआ कि न तो मुझे भाजपा ने भेजा है और न ही मैं यहां आया हूं. मैं यहां हूं क्योंकि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. मैं छोटे बच्चे की तरह महसूस कर रहा हूं जो मां की गोद में आया है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मुझे शहर की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें. भाजपा के कद्दावर नेता ने कहा कि वह वाराणसी को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के पूरे प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि भगवान मुझे यहां लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने और वाराणसी के लोगों के लिए बहुत कुछ करने की शक्ति प्रदान करेंगे. मोदी ने कहा, मुझे साबरमती नदी की सेवा करने का अवसर मिला और यदि मुझे मौका मिलता है तो मैं इसी तरह का काम मां गंगा के लिए करना चाहूंगा. वाराणसी के बुनकरों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आधुनिक प्रौद्योगिकी की आवश्यकता है जिसे विश्वभर में लोकप्रिय बनाया जा सके.
उन्होंने कहा, यह :रेशम उद्योग: हमारा गौरव है. मेरा मानना है कि प्रौद्योगिकी, डिजाइन और मार्केटिंग को उन्नत करने की जरुरत है. मुझे लगता है कि हमारे बुनकर चीन के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं. मोदी ने कहा कि शहर में आधारभूत ढांचे में सुधार की आवश्यकता है.
लाहुरीबीर से कचहरी रोड तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सडक के दोनों ओर तथा छतों पर खडे लोगों ने मोदी पर फूल बरसाए और शंख बजाकर उनका स्वागत किया. वाराणसी लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है.