सरायकेला : नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के अतिक्रमण से सड़कें संकीर्ण होती जा रही है. इसके कारण आये दिन दुर्घटना होना सामान्य सी बात हो गयी है. सरयकेला शहरी क्षेत्र के मुख्य बाजार से कालुराम चौक होते हुए थाना चौक, कालुराम चौक से संजय चौक व गैरेज चौक की और जाने वाली सड़कों में दुकानदारों अतिक्रमण कि ये जाने से राहगीरों को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.
खासकर मुख्य बाजार से कालुराम चौक तक व स्टेट बैंक के समीप तो दिन के समय स्थिति काफी भयावह हो जाती है. एक छोर से एक चार पहिया वाहन के प्रवेश करने पर दूसरे छोर से वाहन का आना मुश्किल हो जाता है. नतीजन आये दिन छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. एक ओर अतिक्रमण मुक्त सरायकेला बनाने के लिए प्रति माह आयोजित बैठक में निर्देश देते हैं, वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय में ही उनके आदेशों की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
इस संबंध में चंद्रभुषण सिंह, एसडीओ सरायकेला ने कहा कि शहरी क्षेत्र के सड़कों में पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया था, फिर से जिन सड़कों पर अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाने की कार्रवाई किया जायेगा.