जमशेदपुर : जमशेदपुर जिला कोर्ट में निर्मित न्याय सदन का उद्घाटन संभवत: तीन मई को किया जायेगा. इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने भवन निर्माण के सभी कार्य पूरा कर लिया है. उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने दी.
श्री कुमार ने बताया कि अगले माह से मेगा लोक अदालत न्याय भवन में लगेगा. पुस्तकालय व सभा कक्ष की सुविधा: सचिव राजेश ने बताया कि न्याय सदन में पुस्तकालय भी है. विभाग की ओर से बैठक के लिए दो बड़े सभा कक्ष का निर्माण किया गया है, जो सदन के ग्राउंड फ्लोर पर हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कार्यालय, पदाधिकारियों का चेंबर यहां बनाया गया है.
सदन के प्रथम तल पर मध्यस्थता केंद्र का निर्माण किया गया है. डीएलएसए का कोर्ट और अधिकारी का चेंबर भी बनाया गया है. न्याय सदन में न्याय पथ की मशीन लगायी जायेगी. जिससे कई प्रकार की कानूनी जानकारी लोग स्वयं ही ले सकेंगे. मशीन वर्तमान में भी डीएलएसए परिसर में लगायी गयी है.