होम वर्क पूरा, सुरक्षा की पुख्ता है तैयारी : एसपी
गोड्डा : राज्य में तीसरे चरण के मतदान के लिये मंगलवार की शाम चार बजे प्रचार थम गया. तीसरे चरण का चुनाव के तहत गोड्डा लोकसभा में 24 अप्रैल को चुनाव होना है. तीसरे चरण में संताल के चार सीटों पर चुनाव होना है. जिसमें गोड्डा लोकसभा क्षेत्र भी है. प्रशासन चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है.
इस लोकसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार मैदान में है. मंगलवार को प्रचार समाप्त होने के बाद डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा, एसपी अजय लिंडा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर आवश्यक जानकारी दी.