मोतीपुरः थाना के महवल नया टोला से गुजरने वाली डंडा नदी के बीच से मंगलवार को पुलिस ने एक ट्रक पर कालाबाजारी के लिए रखे इंडेन कंपनी के 306 गैस सिलिंडर को जब्त कर लिया. बड़ी संख्या में सिलिंडर बरामद कर पुलिस ने गैस कालाबाजारी के बड़े रैकेट का परदाफाश करने में कामयाबी हासिल की है. वहीं मौके से भाग रहे तीन लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया है. इस मामले में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने सरैया थाने के रेवाघाट निवासी सुदीश कुमार सहित एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस को एनएच-28 के किनारे थाना क्षेत्र के महवल नया टोला नदी के भीतर ट्रक लगा कर गैस सिलिंडर की कालाबाजारी करने की गुप्त सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजनारायण भगत व दारोगा नवल किशोर राय ने पुलिस बल साथ मौके पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नदी के बीच में ट्रक से उतार कर रखे गये 200 भरे गैस सिलिंडर व ट्रक पर लदे 106 गैस सिलिंडर जब्त कर लिया. इस दौरान भाग रहे तीन लोगों को दारोगा नवल किशोर राय ने खदेड़ कर धर दबोचा. पकड़े गये लोगों की पहचान ट्रक चालक सरैया थाना के रेवा घाट निवासी सुदीश कुमार, महवल निवासी गणोश सहनी व सुरेन्द्र सहनी के रूप में हुई है़ वहीं एक दर्जन लोग भागने में कामयाब रह़े
मोतीपुर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजनारायण भगत ने बताया कि महवल निवासी सुरेंद्र सहनी व गणोश सहनी के बारे में सत्यापन किया जा रहा है.