रांचीः रांची विवि संबद्धता समिति ने 19 बीएड कॉलेजों को सत्र 2014-15 के लिए संबद्धता प्रदान की है. इनमें से दो कॉलेजों को सशर्त संबद्धता दी गयी है. प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विवि द्वारा गठित निरीक्षण कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेजों को संबद्धता देने पर विचार किया गया. जिन दो कॉलेजों को सशर्त संबद्धता दी गयी, उनमें संतोष बीएड कॉलेज, तुपुदाना और एनएन घोष सनातन टीचर्स टीटी कॉलेज कांके शामिल हैं. संतोष बीएड कॉलेज में कुल सात शिक्षकों में दो शिक्षकों की नियुक्ति नियमानुसार नहीं की गयी है. इनकी नियुक्ति के लिए साक्षात्कार में विवि की तरफ से एक भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे.
बैठक में तीन माह के अंदर विवि से स्वीकृति लेने का निर्देश दिया गया. एनएन घोष कॉलेज में कुल सात शिक्षकों में से पांच ही कार्यरत हैं. दो शिक्षकों की नियुक्ति दो माह के अंदर करने का निर्देश दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार विवि द्वारा स्वीकृत प्रस्ताव 25 अप्रैल से पूर्व राज्य सरकार के पास भेजना है. इसके लिए 24 अप्रैल को विवि द्वारा सिंडिकेट की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.