देवघरः लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिस्टमेटिक एजुकेशन फॉर इलेक्ट्रॉल पार्टिशिपेशन (स्वीप) के तहत मंगलवार को नगर स्टेडियम में रंगोली, पेंटिंग एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मवि विवेकानंद की खुशी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार एएस कॉलेज की स्मृति कुमारी सिंह व तृतीय पुरस्कार मवि विवेकानंद के मंजीत कुमार ने प्राप्त किया.
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम गीता देवी डीएवी स्कूल देवघर की साक्षी कुमारी व दिव्या कुमारी श्रीवास्तव, द्वितीय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर की ज्योति कुमारी व प्रीति कुमारी व तृतीय पुरस्कार रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की काजल कुमारी व पायल कुमारी रही. सफल प्रतिभागियों को व्यय ऑब्जर्वर रवींद्र कुमार तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. निर्णायक मंडली में मुख्य निर्णायक व्यय ऑब्जर्वर रवींद्र कुमार तिवारी, आरएल सर्राफ के सहायक शिक्षक अनिल कुमार, मातृ मंदिर बालिका उवि के सहायक शिक्षक राज नारायण खवाड़े व नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक कुमार विनायक शामिल थे. मंच संचालन राम सेवक गुंजन ने किया. मौके डीसी अमीत कुमार, एसपी राकेश बंसल, डीडीसी संजय कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, डीइओ शशि कुमार मिश्र, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, एरिया ऑफिसर अनिल चौधरी, एडीपीओ संजय कुमार कापरी, डीजीसी आभा कुमारी मंडल, आरमित्र +2 स्कूल के प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय आदि थे.