मुंबई:गुंडे में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अर्जुन कपूर अपने पापा बोनी कपूर के बहुत बड़े फैन है. अर्जुन ने कहा कि बोनी कपूर वक्त के आगे की सोच के मालिक हैं.
अर्जुन इन दिनों ‘तेवर’ में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पापा ने 1987 में मिस्टर इंडिया जैसी फिल्म बनायी थी जो कि उनकी आगे की सोच की सबसे बड़ी गवाह है. अर्जुन ने कहा, "मिस्टर इंडिया’ स्पेशल इफेक्टस और भावनाओं, विज्ञान-फंतासी और पारिवारिक फिल्म की एकजुटता का निचोड़ है. मुझे लगता है कि मेरे पिता ने ‘मिस्टर इंडिया’ में जिस तरह के विजुअल इफेक्ट्स डाले, उससे साफ है कि वह अपने समय से आगे हैं."