अलवर :कांग्रेसउपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अलवर से पार्टी उम्मीदवार रक्षा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह के समर्थन में रोड शो शुरु किया. राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और जितेन्द्र सिंह ने वाहन की छत पर बैठकर रोड शो में हिस्सा लिया.
रोड शो के मार्ग में हजारों लोग जमा थे. समथकों ने राहुल गांधी पर पुष्प वर्षा करके और हाथ हिलाकर अभिवादन किया. जवाब में राहुल गांधी भी हंसकर अभिवादन का जवाब दे रहे थे. रोड शो के चलते रोड शो मार्ग पर सुरक्षा के तगडे प्रबंध है.
गौरतलब है कि अलवर संसदीय सीट के लिए 24 अप्रैल को मतदान होना है. अलवर समेत प्रदेश की पांच सीटों के लिए दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जायेगा. अलवर संसदीय सीट से कांग्रेस के जितेन्द्र सिंह का भाजपा के चांद नाथ से कडा मुकाबला है. राहुल गांधी के अलवर पहुंचने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अलवर संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार जितेन्द्र सिंह ने उनका स्वागत किया.