मुजफ्फरपुर : शिक्षा विभाग लैंगिक अपराध रोकेगा. इस पहल से इस अपराध के कारण बच्चों के साथ होने वाले मानसिक, भावनात्मक व शारीरिक शोषण पर रोक लगेगा. उन्हें मिलने वाले अधिकारों का भी संरक्षण दिया जायेगा. अपराध रोकने व बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी बनेगी. कमेटी में शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल होंगे. शिक्षकों व अभिभावकों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. विभाग का कहना है कि जागरूकता फैलने से ही बच्चों के अधिकारों की रक्षा होगी. कानून को प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर विद्यालयों में लागू करना है. पत्र के अनुसार, बालक संरक्षण अधिनियम, 2012 के प्रावधानों को सख्ती से लागू किया जायेगा.
विभाग ने कानून पर अमल शुरू कर दिया है. इसके अंतर्गत छात्र-छात्रा, अभिभावक व आमजन के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया है. स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधि के साथ बच्चों के अन्य अधिकारों को बचाने से संबंधित जानकारी देनी है. ट्रेंड शिक्षक छात्र व छात्राओं के साथ गार्जियन को भी जागरूक किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी बनेगा. जिसमें शिक्षा विभाग के सारे अधिकारी शामिल होंगे. कानून के विशेषज्ञों को भी शामिल किया जायेगा.