उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप
सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में स्वास्थ्य विभाग के काम में सुधार के चाहे जितने दावे कर लें,लेकिन उनका यह दावा खोखला साबित हो रहा है. आये दिन सरकारी अस्पतालों में बच्चों की मौत का मामला सामने आता रहता है. ऐसे ही एक मामला उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सामने आने से खलबली मची हुई है.
इलाज में कथित लापरवाही के कारण बीते सात दिनों के भीतर 13 नवजातों की मौत का खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद से ही अभिभावक यहां आतंकित हैं. मृत नवजातों के अभिभावाकों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अमरनाथ सरकार का घेराव कर प्रदर्शन किया.
इस बीच, नवजातों की मौत को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. आज वाममोरचा के दार्जिलिंग जिला के संयोजक व पूर्व नगर विकास मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने भी अस्प्ताल का दौरा कर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया एवं मृत नवजातों के अभिभावकों से मुलाकात कर सांत्वना दी. एक अभिभावक उमेश शर्मा (सिलीगुड़ी) ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां चिकित्सा के नाम पर लूट की जा रही है. सीनियर डॉक्टर हों या जूनियर, नर्स, आया व अन्य सभी कर्मचारी. चिकित्सा सेवा सही तरह से नहीं देते और अपनी जिम्मेदारियों से भागते नजर आते हैं. कुछ कहने पर उल्टा उत्तेजित हो उठते हैं. अशोक भट्टाचार्य ने इस दौरान अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर अमरनाथ सरकार से मुलाकात कर रिपोर्ट मांगी.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग की. श्री भट्टाचार्य ने नवजातों की मौत पर काफी अफसोस जाहिर किया. वहीं, डॉ अमरनाथ सरकार का कहना है कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है. सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं. बच्चों की मौत की उन्हें भी चिंता है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच जल्द शुरू की जायेगी. दूसरी ओर, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन व सिलीगुड़ी के विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य से इस बाबत संपर्क साधा गया तो उन्होंने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो यह काफी चिंताजनक है. वह जल्द ही अस्प्ताल प्रबंधन, स्वास्थ्य अधीक्षक से संपर्क कर विस्तृत रिपोर्ट मांगेंगे. पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.