Advertisement
पातेपुर में हत्या कर सवा पांच लाख लूटे
महुआ/डभैच तिसिऔता (वैशाली) पातेपुर थाने के मंडईडीह के टिनही स्कूल के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और उसके पास से सवा पांच लाख रुपये लूट लिये. इसकी सूचना मिलते ही नागरिक आक्रोशित हो गये और महुआ-ताजपुर सड़क को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, पातेपुर सैदपुर डुमरा निवासी […]
महुआ/डभैच तिसिऔता (वैशाली)
पातेपुर थाने के मंडईडीह के टिनही स्कूल के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी और उसके पास से सवा पांच लाख रुपये लूट लिये. इसकी सूचना मिलते ही नागरिक आक्रोशित हो गये और महुआ-ताजपुर सड़क को जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार, पातेपुर सैदपुर डुमरा निवासी मो जमाल के पुत्र 30 वर्षीय फखरूद्दीन स्टेट बैंक की डभैच शाखा से पैसे निकाल कर अपनी बाइक से डभैच रमौली मार्ग से एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे, तभी रास्ते में अपराधियों ने उन्हें रोका और उनके सीने में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद वे रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. फखरूद्दीन पातेपुर खेसराही में सीएसपी चलाते थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि जब तक डीएम-एसपी नहीं आयेंगे, शव को नहीं उठाने दिया जायेगा. घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर, तिसिऔता थानों के साथ महुआ के एडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. समाचार प्रेषण तक नागरिकों ने उच्चधिकारियों को बुलाने की मांग को लेकर मार्ग को जाम कर रखा है.
मालूम हो कि मृतक के बड़े भाई भी सीएसपी ही चलाते हैं, जिसके लिए हर दिन वे पैसे लेकर आते-जाते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement