रांची/पाकुड़/हिरणपुर : राज्य के ग्रामीण कार्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री व झामुमो नेता साइमन मरांडी ने कहा कि विश्वासी, अनुभवी एवं संगठन के प्रति निष्ठावान रहने वाले कार्यकर्ताओं की अब पूछ नहीं रह गयी है. बुजुर्गो एवं पुराने साथियों की सलाह को अहमियत नहीं दी जा रही. इसका परिणाम है कि पुराने लोग दल छोड़कर भाग रहे हैं. पार्टी को नये लोग नये ढंग से चला रहे हैं.
राजमहल संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी को न तो हम वोट देंगे और न ही उसे जीतने देंगे. वर्तमान परिस्थिति में नहीं लगता की सरकार रह पायेगी. सरकार गिरेगी पर तिथि का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि राजमहल संसदीय क्षेत्र में पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है और जीत भी मुश्किल है. इसके पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन को मैंने संताल परगना में लाकर गुरुजी बनाया और पार्टी को पहचान दिलायी, लेकिन बिना परिश्रम के मुख्यमंत्री बन बैठे हेमंत सोरेन आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर रहे हैं.
जदयू ने भी की गिरिराज के बयान की निंदा :
रांची : जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो खुर्शीद अंसारी ने भी भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. ऐसे नेताओं को गिरफ्तार कर चुनाव लड़ने पर रोक लगा देना चाहिए. श्री अंसारी ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है, यहां सभी को समान अधिकार है.