19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हारने का दुख लेकिन हम वापसी करेंगे : सैमसन

शारजाह : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका अर्धशतक बेकार गया लेकिन राजस्थान रायल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का कहना है कि वह इससे उबरकर आगामी मैचों में अच्छे फिनिशर की भूमिका निभायेंगे. सैमसन ने 52 रन बनाये लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 89 रन की पारी खेलकर पंजाब को 193 रन का लक्ष्य दिला […]

शारजाह : किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका अर्धशतक बेकार गया लेकिन राजस्थान रायल्स के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का कहना है कि वह इससे उबरकर आगामी मैचों में अच्छे फिनिशर की भूमिका निभायेंगे.

सैमसन ने 52 रन बनाये लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 89 रन की पारी खेलकर पंजाब को 193 रन का लक्ष्य दिला दिया. सैमसन ने आईपीएल की वेबसाइट से कहा ,‘‘ विकेट बल्लेबाजों का मददगार था और 190 रन बनाने के बाद भी मुकाबला बराबरी का था. यह पंजाब का दिन था जब सब कुछ उनके अनुकूल रहा.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा राजस्थान रायल्स के लिये खेलने में मजा आता है और मुझे खुशी है कि मैं टीम को अच्छा स्कोर दे सका लेकिन इतना अच्छा खेलने के बाद भी हारकर दुख होता है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस साल मैं ज्यादा से ज्यादा मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाना चाहता हूं. मैं अपनी रणनीति के अनुरुप खेलूंगा जो अभी तक मुझे कामयाबी दिलाती आई है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें