भागलपुर/सुल्तानगंज/बांका : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रविवार को जगदीशपुर और सुल्तानगंज में आयोजित चुनाव सभाओं में कहा कि भाजपा पार्टी नहीं मुखौटा है. 1947 में जो देश की हालत थी, भाजपा आज वही हालात पैदा करना चाहती है.
उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाई को बिहार से ही नहीं, बल्कि देश से भगाओ. उन्होंने कहा कि नीतीश के राज में जनता गुलाम है, कलक्टर, वहीं, बांका के फुल्लीडुमर व बेलहर के झामा मैदान की सभा में सीएम पर बरसते हुए लालू ने कहा कि इस बार नीतीश का खाता नहीं खुलेगा. अगर मेरी बात झूठी हुई, तो अगली बार चुनाव में वोट मांगने नहीं आऊंगा. जगदीशपुर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि भाजपा व नीतीश ने मिल कर ही मुझे जेल भिजवाया था.
उन्होंने कहा कि देश बड़ा है, इसे बचाना है. नीतीश का कहीं खाता खुलनेवाला नहीं है. भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलनेवाली है. उन्होंने लोजपा सुप्रीमो रामविलास को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें समझाया था कि हुलचुल मत करो, लेकिन वह भाजपा के चरणों पर गिरा.
भाजपा और जदयू ने लव मैरेज किया था. अब दोनों के बीच तलाक हो गया है. शादी टूट गयी है. दोनों ने यह सोच कर जेल भिजवाया था कि लालू रहेगा, तो जीत नहीं सकेंगे. उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जगदीशपुर में चुनावी सभा के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि लालू चुनाव से पहले जेल से बाहर आ गया है, तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी है. बांका लोकसभा के राजद प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि भाजपा और राजद में जमीन आसमान का अंतर है. भाजपा देश को बरबाद करना चाहती है, तो राजद देश को बचाने के लिए काम कर रहा है.
राजद नेता डा एजाज अली ने कहा कि लालू के पीछे जन सैलाब है. गुजरात जैसा पूरे देश में माहौल लाने के लिए भाजपा ने मोदी का लाने की कोशिश कर रही है. राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मैं प्रत्याशी के रूप में नहीं, बल्कि आपका बेटा, भाई बन कर चुनाव में खड़ा हूं. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि राजद व कांग्रेस की नहीं, बल्कि भागलपुर के लोगों की जीत होगी.
राजद नेता सह मुखिया संघ के अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि सुशासन का दावा करने वाले नीतीश सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार, अफसरशाही एवं अराजकता का माहौल है. मंच संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ बबलू यादव ने किया मौके पर कांग्रेस के तालिब अंसारी, राजद के अशरफ सिद्दीकी, रबिया खातुन, भैरव ठाकुर, निहालउद्दीन, अर्जुन शर्मा, प्रदीप यादव, चंद्रशेखर यादव, पूर्व जिप सदस्य रिंकू राज, सुनील तिवारी, संजीत देव, कुमार सौरभ, राजेश राणा, जितेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, रमण साह, राजेंद्र यादव, कांग्रेस के अजय मंडल, उत्तम मंडल, राजद के मीडिया प्रभारी आनंद आजाद आदि उपस्थित थे.
भाजपा छोड़ राजद में शामिल हुए अरुण. चुनावी सभा के दौरान अरुण कुमार गुप्ता उर्फ चुन्ना व सरस्वती दास भाजप छोड जबकि मो शाहनवाज जदयू को छोड़ कर राजद में शामिल हुए हैं.
पूर्व जिप सदस्य पर डपटे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने समर्थकों को वोट देने के तरीके बता रहे थे. इस बीच पूर्व जिप सदस्य रिंकू राज बीच में बोल बैठी कि नंबर देख कर बटन दबाना है. यह बात लालू प्रसाद को नागवार गुजरी और मंच पर ही जोर से डांट-डपट करना शुरू कर दिया. उन्हें कहा कि आप हमें सिखाइएगा. लोगों को बटन दबाने के लिए नंबर बतायेंगे, तो मशीन ही घुमा देगा.