भागलपुर : जिला परिषद के सदस्यों ने भी लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत लगा दी है. जब से चुनाव की घोषणा शुरू हुई तब से जिप सदस्य कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं, जो भी कार्य हैं उसे सदस्य फोन पर ही बात कर काम चला रहे हैं.
जिप अध्यक्ष सविता देवी जहां अपने क्षेत्र में अपने समर्थकों से बात कर वोटरों को गोलबंद करने में लगी हैं. वहीं दूसरी ओर उपाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह भी ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. चूंकि इस चुनाव के बाद 2015 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देख कर भी कई पार्षद अभी से अपने-अपने क्षेत्र में अपने दलों को अपनी धमक दिखाना चाहते हैं.
शाहकुंड में जहां निर्मला दास जहां स्वतंत्र रूप से वोटरों को गोलबंद करने में लगी हैं, वहीं खरीक में गौरव राय राजद उम्मीदवार बूलो मंडल के प्रचार में लगे हैं. सुलतानगंज में भाजपा समर्थित मंजू देवी वोटरों को लुभाने में लगी हैं. कहलगांव के सुनील पासवान और जगदीशपुर की राबिया खातून राजद उम्मीदवार के पक्ष में लालू के मंच पर नजर आते हैं, वहीं दूसरे अन्य पार्षद भी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान में लगे हुए हैं.