नयी दिल्ली/पटना : गिरिराज सिंह के विवादस्पद बयान को लेकर निशाने पर आयी भाजपा ने रविवार को उनके बयान से खुद को अलग किया और उससे हो रहे नुकसान को रोकने का प्रयास किया. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इसी कोशिश के तहत कहा कि उनकी पार्टी सबको साथ लेकर चलने की राजनीति में भरोसा करती है.
सूत्रों के अनुसार, राजनाथ सिंह ने बिहार के पार्टी नेताओं से ऐसे बयानों से बचने की नसीहत दी है, जिन पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचता हो. भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने कहा कि पार्टी का गिरिराज सिंह के बयान से कोई लेना-देना नहीं है.