9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की आंधी ‘आसमान’ में और सपा की आंधी जमीन पर चल रही है :मुलायम

हाथरस: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए दावा किया कि भाजपा की आंधी सिर्फ ‘आसमान’ में चल रही है जबकि जमीन पर सपा की आंधी जारी है. यादव ने हाथरस लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के समर्थन में आयोजित जनसभा […]

हाथरस: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तंज कसते हुए दावा किया कि भाजपा की आंधी सिर्फ ‘आसमान’ में चल रही है जबकि जमीन पर सपा की आंधी जारी है.

यादव ने हाथरस लोकसभा सीट से सपा के प्रत्याशी रामजी लाल सुमन के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में किये गये सभी वादे पूरे किये हैं. भाजपा की आंधी केवल आकाश में चल रही है जबकि सपा की आंधी जमीन पर चल रही है.’’ सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सिर्फ टीवी चैनलों पर प्रचार के जरिये अपनी फिजा बनाने की फिराक में है जबकि सपा की आंधी उसके विकास कार्यो की बदौलत जमीन पर चल रही है.

उन्होंने कहा ‘‘यह लोकसभा चुनाव देश के लिये बहुत महत्वपूर्ण है. इसमें ना तो भाजपा को बहुमत मिलेगा और ना ही कांग्रेस को. सरकार तो तीसरे मोर्चे की ही बनेगी. चुनाव के बाद हम तय करेंगे कि तीसरे मोर्चे का प्रधानमंत्री किसे बनाया जाएगा.’’ सपा प्रमुख ने मीडिया पर बात को तोड-मरोडकर पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा ‘‘मीडिया मेरी बात को तोड-मरोडकर पेश करता है. मैं बलात्कार के मामले में दोषियों को फांसी देने की हिमायत करता हूं लेकिन अक्सर निर्दोष को फांसी दे दी जाती है तो मेरे दिल को कष्ट होता है. हम आज भी इस मंच से कह रहे हैं कि निर्दोष को न्याय मिलना चाहिये.’’

यादव ने वादा किया कि केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर किसानों को ब्याजमुक्त कर्ज दिया जाएगा. सिंचाई के लिये मुफ्त पानी मिलेगा और गरीबों को कैंसर तथा अन्य असाध्य रोगों के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की सरकार बनने पर देश में ‘भूमि सेना’ का गठन किया जाएगा और उसर सुधार करके भूमिहीन किसानों को जमीन दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें