12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्जुन ने कहा,`2 स्टेट्स` के बाद छवि में हुआ सुधार

मुंबई: `इश्कजादे` और `गुंडे` में एक्शन हीरो का किरदार निभा चुके अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी फिल्म `2 स्टेट्स` से काफी खुश हैं. अर्जुन की छवि लोगों के बीच एक एक्शन हीरो के रुप में थी लेकिन इस फिल्म के बाद उनकी छवि में काफी सुधार हुआ है. अर्जुन ने शुक्रवार को यहां गैलेक्सी थिएटर में […]

मुंबई: `इश्कजादे` और `गुंडे` में एक्शन हीरो का किरदार निभा चुके अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी फिल्म `2 स्टेट्स` से काफी खुश हैं. अर्जुन की छवि लोगों के बीच एक एक्शन हीरो के रुप में थी लेकिन इस फिल्म के बाद उनकी छवि में काफी सुधार हुआ है. अर्जुन ने शुक्रवार को यहां गैलेक्सी थिएटर में कहा, मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने अपने मन में बनी मेरी छवि बदल ली है. मेरा विचार है कि लोगों को हर फिल्म के साथ मेरा काम देखना चाहिए, उन्हें मुझे लेकर और ज्यादा आश्वस्त होना चाहिए. अर्जुन को `2 स्टेट्स` का अपना किरदार पसंद है.

उन्होंने कहा, अभी तक की प्रतिक्रिया बताती है कि लोगों को मेरे किरदार की बारीकी पसंद आई है. आप कृश में सादगी देखते हैं. उन्होंने कहा, वह नायकों जैसा नहीं हैं, उसकी यही बात मुझे पसंद है. वह अपनी प्रेमिका और मां के बीच फंसा हुआ है और मुझे उसे हीरो की तरह न दिखाने का विचार पसंद आया. अर्जुन अपनी आगे की फिल्मों में भी अलग-अलग तरह के किरदार करते रहेंगे. उन्होंने कहा, मेरा मन हर फिल्म के साथ आगे बढ़ना है. निर्देशक आप में कुछ नया देखता है. यह हर फिल्म में होता है, लेकिन किरदार की बारीकी के कारण `2 स्टेट्स` में यह बहुत स्पष्ट दिखता है.

अर्जुन ने कहा, मेरी अगली फिल्म `फाइंडिंग फेन्नी फर्नाडीज` भी अलग है और मुझे लगता है कि निर्देशक आप में वह चीज भी ढूंढ़ सकते हैं जो आप को खुद नहीं पता होती. मैं नहीं जानता था कि मैं छोटे से शहर का गुंडे का किरदार कर सकता हूं, लेकिन `इश्कजादे` में मैंने किया. चेतन भगत के उपन्यास `2 स्टेट्स` पर आधारित `2 स्टेट्स` शुक्रवार को सिनेमाघरों में उतर चुकी है. अभिषेक वर्मन निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन के साथ आलिया भट्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें