पटना : पेसू क्षेत्र में रहनेवाले बिजली उपभोक्ताओं को किसी न किसी समस्या से हमेशा जूझना पड़ता है. दिसंबर में जनवरी का बिल आता है, तो कहीं उम्मीद से ज्यादा बिल भेज देता है. इस बिल को देखते ही बिजली उपभोक्ता विद्युत कार्यालय का चक्कर काटना शुरू कर देते हैं. महीना दो महीना चक्कर लगाने के बाद समस्या का समाधान हो पाता है.
ऐसा ही वाकया कदमकुआं स्थित पार्क रोड के पांच दुकानदारों के साथ हुआ है. इन दुकानदारों को अप्रैल माह का बिजली बिल आना चाहिए, लेकिन बिल आ गया है 2022 का. दिनांक 18.2.2022 के इस बिल को देख दुकानदार स्तब्ध हैं.
अनाप-शनाप बिल से परेशानी
पार्क रोड के इन दुकानदारों को अप्रैल माह के बिल के बदले फरवरी 2022 का बिल तो आया ही है, ऊपर से चार्ज भी अनाप-शनाप है. बताया जाता है कि मार्च तक पांच सौ रुपये की दर से बिजली बिल आया था, लेकिन इस बार 42200 रुपये का बिल आ गया है. पार्क रोड के पांच दुकानदार को इस तरह का अनाप-शनाप बिल आया है. राजेश चौधरी कहते हैं कि मेरी दुकान का उपभोक्ता नंबर 10101282201 है तथा वर्ष 2022 का बिल 42 हजार रुपये आया है. यही नहीं, इस रोड के और भी दुकानदारों को 45 से 50 हजार रुपये तक का बिल आया है. इस संबंध में डाकबंगला प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एसके दास ने बताया कि गड़बड़ी की जांच की जायेगी और दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, जिन उपभोक्ताओं की समस्या हुई, तो उसके बिल में तत्काल सुधार किया जायेगा.