सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच मायुम की महिला विंग मुस्कान की सिलीगुड़ी इकाई की आज नई कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण कर लिया. इस पर उत्तरायण में आयोजित समारोह के दौरान मायुम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल झंवर ने नई अध्यक्ष किरण मालपानी,सचिव संगीता अग्रवाल,कोशाध्यक्ष अनु अग्रवाल समेत कुल 18 पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को शपथ दिलाई.
इससे पहले ओम प्रकाश अग्रवाल ने समारोह का उद्घाटन किया. समारोह की शुरूआत गणोश वंदना के साथ हुयी. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जगमोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में निवर्तमान अध्यक्ष माला अग्रवाल,सचिव आर बिन्दू अग्रवाल,कोशध्यक्ष शिप्रा गर्ग समेत सभी ने सराहनीय कार्य किया.