इस साल जनवरी और फरवरी के दो महीनों में ही राज्य भर में अपहरण के कुल 850 मामले विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज कराये गये हैं. इनमें सबसे अधिक अपहरण कांडों को विवाह के मकसद से अंजाम दिये जाने की बात सामने आती है.
408 युवकों का अपहरण शादी के लिए पिछले दो महीनों में हुआ
850 महिलाओं का अपहरण दुष्कर्म की नीयत से किया गया
प्रेम संबंधों में अपने घर से फरार होने वाले जोडों के परिजनों ने भी अपने बच्चों के अपहरण के मामले विभिन्न थानों में दर्ज कराये हैं. दो महीनों में ही यह आंकडा 164 पहुंच चुका है. सूबे में हत्या के उद्देश्य से भी दो महीनों में कुल 41 लोगों को उठा लिया गया.
सबसे भयावह आंकडा तो बलात्कार जैसी घृणित घटनाओं को अंजाम देने के मक सद के होने वाले अपहरण का है. साल के पहले ही दो महीनों में कुल 850 महिलाओं को बलात्कार के नीयत से उठा लिया गया है. ये आंकडे राज्य पुलिस मुख्यालय हैं.