लायंस क्लब इंटरनेशनल के 41वें मल्टीपल डिस्ट्रिक्टकन्वेंशन का हुआ आयोजन, टीवी नरेंद्रन बोले
जमशेदपुर : जमशेदुपर ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी है, लेकिन हम यह कह सकते हैं कि लांयस क्लब इंटरनेशनल के फस्र्ट वाइस प्रेसिडेंट जोसेफ प्रिस्टन जब दुबारा जमशेदपुर आयेंगे तब यह शहर नये और बेहतर रूप में होगा. उक्त बातें टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने एक्सएलआरआइ प्रेक्षागृह में आयोजित लायंस क्लब इंटरनेशनल के 41वें मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहीं.
कॉन्फ्रेंस के विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्रन ने सामूहिक समाजसेवा पर जोर देते हुए कहा कि कोई अकेला व्यक्ति किसी एक जरूरतमंद की मदद कर सकता है, कोई संगठन कुछ लोगों की मदद कर सकता है, लेकिन सभी लोग मिल कर जरूरतमंदों की सेवा करें तो बड़े पैमाने पर सेवा होगी और यह न केवल समाज या शहर, बल्कि देश की छवि बदलने में कारगर होगी. पूरे विश्व में टाटा स्टील एक मात्र ऐसी कंपनी है जिसने अपने उत्पादन के साथ ही समाज सेवा करते हुए सौ वर्षो का सफर तय किया है और विश्व में प्रतिष्ठित स्थान बनाने में सफल हुई है. टाटा स्टील एकमात्र ऐसी कंपनी है जो अपने लाभ का दो प्रतिशत सिर्फ और सिर्फ सेवा में खर्च करती है. भविष्य में हम और आप, यानी हमलोग मिल कर सेवा कार्य को और बढ़ा सकते हैं.
छोटे-छोटे एनजीओ, क्लब के साथ मिल कर और कंपनी सरकार के साथ जुड़ कर जरूरतमंदों की सेवा करें तो सही मायने में जरूरमंदों तक सेवा पहुंच सकेगी. लायंस क्लब इंटरनेशनल के 41वें मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन के मुख्य अतिथि के रूप में क्लब के फस्र्ट वाइस प्रेसिडेंट जोसेफ प्रिस्टन एवं उनकी पत्नी जॉनी प्रिस्टन, विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, डिस्ट्रिक्टगवर्नर संगीता जेटिया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विष्णु बाजोरिया, प्रेम लाहोटिया, सुदीप्त मुखर्जी उपस्थित थे. कन्वेंशन का शुभारंभ यूएसए एवं भारत के राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ, जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुदीप्त मुखर्जी ने अतिथियों एवं लायंस के विशेष पदाधिकारियों का स्वागत किया. इस मौके पर 11 राज्यों (झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा के अलावा पूर्वोत्तर के राज्यों व भूटान) के लायंस क्लब के प्रतिनिधियों ने परेड किया. कार्यक्रम में राजीव लोचन, संगीता जेटिया ने भी अपने विचार रखे.