बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन युवक जख्मी हो गये. घटना चुनाव में दो राष्ट्रीय दल के बीच हार जीत के विवाद के कारण हुई. बातचीत व बकझक के बाद दोनों दलों के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गये. लाठी-डंडा से हमला कर दिया.
घटना में महुआर निवासी जितन महतो, कारू गोराई, चास के कैलाश नगर निवासी योगेंद्र यादव, कूलिंग पौंड निवासी सुजीत कुमार, अमरेंद्र सिंह व सेक्टर नौ बी, निवासी शिवा पांडेय जख्मी हुए है. मारपीट में जख्मी युवकों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया.