रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बेडो इलाके के मेसो गांव में आज आधी रात के बाद तीन युवकों की गोली मारकर की गयी हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका है जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि रांची के बेडो इलाके में आधी रात के बाद मेसो गांव में जिस प्रकार गांव के बीचोबीच 16 से 18 वर्ष की उम्र के इन तीन युवकों की गोली मार कर हत्या की गयी और गांव में घटना का कोई विरोध नहीं हुआ, उससे इस घटना में स्थानीय नक्सली संगठन पीएलएफआई के किसी स्प्लिंटर ग्रुप का हाथ होने की आशंका है.
उन्होंने कहा कि इस बात की भी आशंका है कि मारे गये युवकों में से भी किसी का इन संगठनों से संबन्ध रहा हो। हालांकि पूरी स्थिति मामले की जांच के बाद ही साफ हो सकेगी.संदिग्ध नक्सलियों ने 17 से 18 वर्ष के बीच की उम्र के जिन युवकों को अपना निशाना बनाया उनकी पहचान जीत मोहन महतो, आदित्य गोप और उपेन्द्र महतो के रुप में की गयी है और तीनों उसी गांव के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
इस बीच जब पुलिस युवकों का शव बरामद करने गयी तो स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और रांची-लोहरदगा मार्ग जाम कर यातायात बाधित कर दिया। उन्होंने पुलिस पर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.दूसरी तरफ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एसके झा ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि युवक जिस गांव के थे उसी गांव में उनकी बीच गांव में हत्या की गयी और किसी ने कोई विरोध नहीं किया और तो और सुबह होने से पहले पुलिस को सूचना भी नहीं दी गयी.