18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में पेशी के दौरान कैदियों का हंगामा

हाजीपुर. मंडल कारागार से पेशी के लिए आये कैदियों ने कचहरी परिसर स्थित हाजत में जमकर हंगामा किया. कैदियों के परिजन जब हाजत में खाना ले जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोका. इस पर कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. तोड़फोड़ भी की गयी. पुलिस ने जम कर उन पर लाठियां बरसायीं. बताया […]

हाजीपुर.
मंडल कारागार से पेशी के लिए आये कैदियों ने कचहरी परिसर स्थित हाजत में जमकर हंगामा किया. कैदियों के परिजन जब हाजत में खाना ले जा रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें रोका. इस पर कैदियों ने हंगामा शुरू कर दिया. तोड़फोड़ भी की गयी. पुलिस ने जम कर उन पर लाठियां बरसायीं.
बताया जाता है कि पूर्वाह्न् 11 बजे मंडल कारागार से पेशी के लिए दर्जन भर कैदी कचहरी में लाये गये थे. इस दौरान हाजत में खाना देने के लिए कैदियों के परिजन यहां पहुंच आये, जिसे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोक दिया. यह सुन कर कैदी हंगामा करने लगे. पुलिस ने सख्ती दिखलायी तो हाजत में मौजूद पंखा तथा अन्य सामान को कैदियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कैदियों का यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इस पर नगर थाने की पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने हंगामा कर रहे कैदियों की हाजत में ही जम कर धुनाई की. लूट के मामले में बंदी महुआ निवासी प्रेम सिंह घायल हो गया. प्रेम सिंह पिछले 19 माह से जेल में बंद है. बाद में प्रेम का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व जहरीले पदार्थ खाने से एक कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन की सख्ती बढ़ गयी है. इसके तहत जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों को किसी भी तरह का बाहर का खाद्य पदार्थ देने से रोक दिया गया है. यह भी शिकायत है कि भोजन में विशेष कर लिट्टी में मोबाइल का सिम डाल कर कैदियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी. इसे देखते हुए बाहर के किसी भी तरह के सामान को अंदर ले जाने से रोक दिया गया. हाजत में हंगामे की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामले को शांत कराया. उन्होंने कहा कि हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस गयी थी. बाद में कैदियों को शांत करा दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें