पतना/बरहेट/अमड़ापाड़ा. झामुमो एक ऐसी पार्टी है जो राज्य के विकास के लिए सोचती है. राजमहल लोक सभा क्षेत्र से झामुमो ने एक स्वच्छ छवि के युवा प्रत्याशी विजय हांसदा को टिकट दिया है. इसे जिताकर लोक सभा भेजें. यह बातें बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने शनिवार को पतना प्रखंड के अठगांवा मैदान में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि अगामी 24 अप्रैल को लोकतंत्र का पर्व में हिस्सा लेने सभी घर से निकलें और मतदान करें. बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि चुनावी मौसम चल रहा है.
तरह-तरह के बहुरुपिये आयेंगे. इन बहुरुपियों से सावधान रहने की जरूरत है. झामुमो छोड़ भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हेमलाल मुमरू पर निशाना साधते हुए श्री हेंब्रम ने कहा कि झामुमो ने हेमलाल मुमरू को विधायक, सांसद और दो-दो बार मंत्री तक बनाया है लेकिन वे क्षेत्र का विकास करने के बजाय खुद का विकास करने में लगे हैं. केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे, प्रखंड प्रमुख गोपाल हांसदा, उपप्रमुख जाकिर शेख, महिला मोरचा के जिला अध्यक्ष हेलेन हांसदा, सुरेश टुडू, लंबोदर पंडित, महेश साहा, शिवनाथ साहा के अलावे राजमहल डीएसपी लोधगा मुमरू, बरहरवा थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास, रांगा थाना प्रभारी द्वारिका राम, बीडीओ मुकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. बरहेट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के छुछी पंचायत अंतर्गत छुछी गांव के मैदान में शनिवार को दोपहर में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया.
और मंच पर नहीं दिखे विजय हांसदा
प्रखंड के अठगांवा मैदान में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की चुनावी सभा में झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के नहीं होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.