।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊ. यूपी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की बढ़ती लहर को देखते हुए कांग्रेस के नेता बौखला गए हैं और बौखलाहट में अब भाजपा के नेताओं पर यह लोग व्यक्तिगत आरोप लगाने में जुट गए हैं. यह दावा करते हुए अमित शाह ने वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर एके 47 रायफलों के कारोबार से जुड़े होने संबंधी खुफिया रिपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट करना चाहिए.
यहां भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अमित शाह ने यह मांग की. अमित शाह के अनुसार मीडिया में एक खुफिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए यह बताया गया है कि अजय राय का नाम एके 47 रायफलों के कारोबार से जुड़ा पाया गया है. इसके बाद भी सार्वजनिक जीवन में शुचिता की दुहाई देने वाली कांग्रेस इस मुद्दे पर तीन दिन से चुप्पी साधे हुए है. देश के लोगों को कांग्रेस के नेता बताए कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ क्या उन्हें कोई स्वच्छ छवि का नेता नहीं मिला. अमित ने कहा कि वह अजय राय को लेकर मीडिया में जो खबर दिखाई गई है, उसकी जांच कराने की मांग करते हैं.
अमित शाह ने यह दावा भी किया है कि देश में नरेन्द्र मोदी के लिए लहर है और देश का मतदाता अब यूपीए सरकार को बदलने के मूड में है. शाह के अनुसार 24 अप्रैल को जब नरेन्द्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे तो भाजपा के पक्ष में चल रही लहर सुनामी में बदल जाएगी. वैसे भी अब कांग्रेस को भाजपा की लहर के सामने कुछ सूझ ही नहीं रहा है. और कांग्रेस के मंच से राहुल गांधी से लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओं से जनता को अपने किसी सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है. हार की बौखलाहट से कांग्रेस में निराशा है.
कांग्रेस पर ऐसे आरोप लगाते हुए अमित शाह ने चुनाव आयोग द्वारा उन पर लगाए गए प्रतिबंध पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग का सम्मान करना हूं. मेरे जिस भाषण पर विवाद हुआ उससे मेरे विचार से चुनाव आचार संहिता भंग नहीं हुई थी पर जब आयोग ने माना मै लगता था तो मैने भी आयोग का आश्वासन दिया कि आगे ऐसा नहीं होगा. अब यह मामला खत्म हो गया है और मै मानता हूं कि सभी को चुनाव आयोग का सम्मान करना चाहिए. शाह ने आप पार्टी के संयोजक केजरीवाल के इस आरोप को गलत बताया कि वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें चुनाव प्रचार करने नहीं दे रहे. शाह ने कहा कि केजरीवाल गलत आरोप लगा रहे हैं.